सीटेट एग्जाम में सबसे ज्यादा पूछे गए सवाल आइए जानते हैं

प्रश्न. पियाजे के अनुसार, संज्ञानात्मक विकास के किस चरण पर बच्चा 'वस्तु-स्थायित्व' को प्रदर्शित करता है?  उत्तर. संवेदी प्रेरक चरण

प्रश्न. विद्यार्थियों के सीखने में जो रिक्तियाँ रह जाती हैं, उनके निदान के बाद चाहिए? उत्तर. समुचित उपचारात्मक कार्य होना

प्रश्न कक्षा एक में बच्चों में भाषा कौशल का विकास किस क्रम में होना चाहिए? उत्तर. सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना

प्रश्न. शिक्षा के सन्दर्भ में, समाजीकरण से तात्पर्य है। उत्तर. सामाजिक वातावरण में अनुकूलन और समायोजन

प्रश्न. प्राथमिक स्तर पर बच्चों के लिए संगीत, कहानी कहने, नाटक, कला, शिल्प, खेल आदि जैसी गतिविधियों का संचालन  उत्तर. प्रत्येक विषय के साथ सम्मिलित होना चाहिए

प्रश्न व्यवहार का करना पक्ष • में आता है? उत्तर. सीखने के गतिक क्षेत्र

प्रश्न. निम्न में से एक प्राथमिक स्तर के शिक्षक के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण गुण कौन-सा है? उत्तर. धैर्य और लगन