आरआरबी NTPC परीक्षा की तैयारी कैसे करें – महत्वपूर्ण टिप्स

किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए उसकी तैयारी शुरू करने से पहले उसकी प्रणाली को जानना बहुत जरूरी हैं |

आपको वर्तमान मामलों के आधार पर गणित, तर्कसंगतता, सामान्य विज्ञान और सामान्य जागरूकता पर प्रश्न पूछे जाएंगे।

उचित समय प्रबंधन : अधिकांश  होता है की जब आप पऱीक्षा देते हो या उसकी तैयारी करते हो तब आपके पास समय की कमी हो जाती है

उचित और कारगर अध्धयन सामग्री का संकलन  एक ही विषय को, वे दो – तीन स्त्रोतों से पढ़ते हैं जो सिर्फ असमंजस ही पैदा करता हैं

स्वयं के नोट्स तैयार करें: अपने स्वयं के नोट तैयार करने से निश्चित रूप से बुनियादी विवरण याद रखने में आपको मदद मिलेगी

गति और सटीकता बनाये रखें  उन प्रश्नो को बिलकुल भी हल करने की कोशिस न करें जिन्हे आप सही तरीके से हल करना नहीं जानते हैं ।

पिछले सालों के पेपर को हल करें:  पिछले वर्षो के प्रश्न पत्र ज़रूर हल करे। ऐसा करने से आपको परीक्षा का स्तर ज्ञात हो जायेगा।